बिहार : नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव में गुरुवार को एक बंद घर में संदिग्ध हालात में मां और दो बेटियों का नग्न शव पाया गया। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।मृतकों में भलुआही गांव के सेवानिवृत्त इंजीनियर स्व. नेयाज अहमद की पत्नी आमना खातून (उम्र-लगभग 85 वर्ष), उनकी शिक्षिका पुत्री शबाना खातून (उम्र-लगभग 45 वर्ष) एवं पुत्री मंजू खातून (उम्र-लगभग 56 वर्ष) शामिल हैं।
शबाना प्रखंड की केवाली पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमा में पदस्थापित थीं। घटना की सूचना पाकर नवादा एसपी अंबरीष राहुल, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी तथा कौआकोल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की।
दो-तीन दिनों से बंद था घर ग्रामीणों के अनुसार, मृतका का घर लगातार दो-तीन दिनों से बंद था। गुरुवार को दुर्गंध आने लगी तो ग्रामीणों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। घर के अंदर का हालात देखकर सभी भौंचक रह गए। तीन अलग अलग कमरों में मां और दोनों बेटियों का शव पड़ा हुआ था। मां व एक बेटी का शव पूरी तरह से नग्न था, जबकि एक अन्य पुत्री का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था। शव देखने से पता चल रहा था कि घटना दो तीन दिन पूर्व की है। घर में दो टब में कच्चा मीट रखा हुआ था। ऐसे में माना जा रहा है कि बकरीद त्योहार के दिन ही तीनों की मौत हुई है। पुलिस ने घर में तीनों के लिए प्रतिदिन भोजन बनाने वाली दो नौकरानियों से पूछताछ की तथा उनके द्वारा दिए गए बयान को कलमबद्ध किया। नवादा के एसपी अंबरीष राहुल ने कहा कि पुलिस हत्या और आत्महत्या की बिंदुओं पर जांच कर रही है। फारेंसिक टीम बुलाई गई है। घटना के संबंध में कई लोगों से पूछताछ भी की गई है।