भागलपुर : इन दिनों पूरे देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है, जिसको लेकर देश का राजनीतिक पारा काफी गर्म है। एक तरफ इंडिया गठबंधन का नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एनडीए गठबंधन का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं।
जो पूरी दमखम के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। दो चरण का चुनाव भी संपन्न हो चुका है। इसी बीच भागलपुर में नरेंद्र मोदी का एक ऐसा जबड़ा फेन मिला है। जिसने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी करते हुए उनके नाम से मोदी -3 आम के पेड़ का इजाद किया है। यह आम का वैरायटी फलों के राजा आम के सभी वैरायटी को मात देते दिख रहा है।
मोदी 3 वैरायटी को ईजाद करने वाले देश में मैंगो मैन के नाम से प्रसिद्ध अशोक चौधरी ने बताया है कि देश की उम्मीदों को उड़ान देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। ऐसा विश्वास उन्हें ही नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों को है,जिसको लेकर उन्होंने एक खास वैरायटी का आम का सफल परीक्षण किया है।
जो आम का पेड़ 4 जून के बाद आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकेगा। मैंगो मैंन ने बताया है कि आम का नया वैरायटी कलरफुल, स्वादिष्ट और सुपाच्य है। इस गुलाब खास और बीजू के उम्दा नस्ल से क्रॉस करके बनाया गया है, अशोक चौधरी ने इससे पहले भी 2014 में मोदी वन ,2019 में मोदी टु और अब मोदी -3 नाम से नए आम के वैरायटी का इजाद किया है।