बिहार सहित पूरे देश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. बिहार के कई जिलों को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, इस बीच मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आया है. आईएमडी के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने गर्मी से राहत वाली खबर गुरुवार को बताई है. उन्होंने बताया कि आगामी तीन दिनों बाद हल्के आंधी-तूफान की संभावना है व हल्की बारिश भी हो सकती है.
कैमूर और रोहतास सहित कई जिलों में रेड अलर्ट
आनंद शंकर ने बताया कि बिहार में 8 जून से हीटवेव जारी है और यह अगले तीन दिनों तक रह सकता है. यह मुख्यतः दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार के जिलों में ज्यादा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने पटना सहित पूरे दक्षिण पश्चिम बिहार के जिले जैसे कैमूर, रोहतास, बक्सर, औरंगबाद के लिए रेड अलर्ट व उसके आसपास के जिलों में ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है.