राज्य सरकार के सभी विभागों के कायदे-कानून अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। सभी पुरानी नियमावली तथा महत्वपूर्ण अधिनियम ऑनलाइन मौजूद होंगी।
ये ऑनलाइन एक ही वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके लिए केंद्र सरकार के स्तर से एक विशेष वेबसाइट तैयार किया है, जिसका नाम इंडिया कोड डॉट जीओवी डॉट इन है। इसी वेबसाइट पर बिहार समेत सभी राज्यों को अपने-अपने यहां मौजूद तमाम सरकारी महकमों के सभी तरह के नियम-कानून या नियमावली समेत ऐसी अन्य महत्वपूर्ण चीजों को अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। इससे जरूरत के सभी नए-पुराने एवं महत्वपूर्ण नियम-कायदे एक ही स्थान पर आसानी से उपलब्ध होंगे। विभाग के स्तर से समय-समय पर जरूरी दिशा-निर्देश को लेकर जारी अधिसूचनाओं को भी अपलोड किया जाएगा। इस कार्य को सुचारू ढंग से करने के लिए सभी विभागों में एक-एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
इनकी देखरेख में ही संबंधित विभाग के तमाम नियम-कानून को अपलोड किया जाएगा, ताकि कुछ भी छूटे नहीं।केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने विधि विभाग को इस कार्य की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी है।