कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की शनिवार को समस्तीपुर में प्रशासन की टीम ने सघन तलाशी ली। प्रशासन की टीम ने सीओ सलोनी कर्ण के नेतृत्व में हेलीकॉप्टर की उस समय तलाशी ली जब सभा के लिए खड़गे समस्तीपुर आये।
मिली जानकारी के अनुसार, सभास्थल पर बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के लैंड करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे व अन्य नेता मंच पर चले गए। उनकी सभा चलने के दौरान प्रशासन की टीम ने हेलीकॉप्टर की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इसका एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने वीडियो बना लिया जो देर शाम वायरल हुआ। दूसरी ओर, सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई हुई है। समस्तीपुर में जितने भी नेता हेलीकॉप्टर से आये हैं, सभी की तलाशी ली गयी है। इसकी रिपोर्ट भी चुनाव आयोग को भेजी गयी है। एसडीओ ने बताया कि समस्तीपुर में लोजपा (रा) चिराग पासवान, भाजपा नेता सम्राट चौधरी आदि नेताओं के हेलीकॉप्टर की पूर्व में तलाशी ली गयी थी।
कांग्रेस ने बताया पक्षपात पूर्ण रवैया
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबू तमीम ने कहा कि यह प्रशासन का पक्षपात पूर्ण रवैया है। अब तक सत्ता पक्ष के किसी भी नेता के हेलीकॉप्टर की तलाशी नहीं ली गई है।
वीडियो में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद, समस्तीपुर सीओ के साथ पदाधिकारियों की टीम दिखी। हेलीकॉप्टर के अंदर रखे सामान की जांच की गई।
पुलिस की तरफ से क्या कहा गया?
मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हेलीकॉप्टर की जांच की गई। यह पक्षपातपूर्ण कार्य नहीं है।