Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के सरकारी कर्मियों के लिए बढ़ा महंगाई भत्ता

ByKumar Aditya

जुलाई 13, 2024
Salary 500 Note

बिहार सरकार ने राज्य में पंचम और षष्ठम् केंद्रीय वेतनमान के तहत वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता में सोलह प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि षष्ठम् केंद्रीय वेतनमान में वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे बिहार के सरकारी सेवकों, पेंशनभोगियों एवं पारिवारिक पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 230 प्रतिशत से बढ़ाकर 239 प्रतिशत और पंचम केंद्रीय वेतनमान में वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे बिहार के सरकारी सेवकों, पेंशनभोगियों एवं पारिवारिक पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 427 प्रतिशत से बढ़ाकर 443 प्रतिशत किया गया है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि महंगाई भत्ता में यह बढ़ोतरी 01 जनवरी 2024 से प्रभावी होगी।