सहरसा। नगर पंचायत स्थित बालू टोला में सोमवार की दोपहर बच्चों के बीच हुई झड़प में पीट-पीट कर 12 वर्षीय बच्चे मो. साहब की हत्या कर दी गयी। सूचना मिलने पर सोनवर्षा राज पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। पीड़ित परिजनों के अनुसार सोमवार की दोपहर बालू टोला के पीछे तिलाबे नदी किनारे दर्जनों बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान झगड़ा हो जाने पर सभी बच्चों ने मिलकर मो. इसमाइल मंसूरी के पुत्र मो. साहब की भरपूर पिटाई की। पिटाई से जख्मी हो नीचे गिर जाने पर उसे घटनास्थल पर ही छोड़कर सभी डर के मारे अपने अपने घर भाग गए। इसके बाद में शौच के लिए गए अंसूर अंसारी ने इलाज के लिए बच्चे को पीएचसी सोनवर्षा राज लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में परिजन सहित अन्य लोग कुछ भी बताने से परहेज बरतते रहे हैं। सूचना मिलने पर पीएचसी पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजने की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने दो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में परिजन सहित स्थानीय लोगों ने अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है