बिहार के सात आईएएस अधिकारियों को सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर स सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई।
लघु जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव डॉ. आशिमा जैन, शिक्षा परियोजना निदेशक कार्तिकेय धनजी, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार, ईखायुक्त गिरिवर दयाल सिंह, भविष्य निधि निदेशालय की निदेशक नीलम चौधरी, पश्चिम चंपारण के बंदोबस्त पदाधिकारी सुरेश चौधरी और ग्रामीण कार्य के विशेष सचिव संजय दुबे को सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गई है।