पूर्णिया सहित सीमांचल के जिलों में शुक्रवार की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र पूर्णिया से करीब 1100 किलोमीटर दूर सिक्किम के सोरेन के आसपास था। भूकंप के झटके सुबह 6 बजकर 57 मिनट पर महसूस की गयी। इसकी तीव्रता करीब 4.4 बताई गई। हालांकि पूर्णिया में सिर्फ कंपन महसूस किया गया।
मौसम वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि भूकंप का इपीसेंटर सिक्किम में था। पूर्णिया समेत सीमांचल के इलाके में सिर्फ कंपन महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता इतनी कम थी कि अधिकतर लोगों को इसका एहसास तक नहीं हुआ।