Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के हर जिले में एक बड़ा पार्क विकसित होगा

ByKumar Aditya

जुलाई 14, 2024 #Parks in Bihar
Park scaled

बिहार : राज्य के सभी जिलों में एक आईकॉनिक पार्क बनेंगे। इन पार्कों में जैव विविधता की खूबी होगी। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सभी जिलों में मौजूदा पार्कों में से ऐसे एक-एक बड़े पार्कों का चयन किया जाएगा, जिन्हें विशिष्ट पार्क के रूप में विकसित किया जा सके। जिला वन पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है। इन पार्कों में अलग-अलग प्रजाति के वृक्ष लगाए जाएंगे।

विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने बताया कि हमने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है। जल्द ही सभी जिलों में ऐसे आईकॉनिक पार्क दिखेंगे। ये पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। उधर, शनिवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने संजय गांधी जैविक उद्यान में स्वच्छता पखवाड़ा उद्घाटन के अवसर पर कहा कि बिहार के सभी जिलों में जैव विविधता पार्क बनेगा। इसके तहत औरंगाबाद में 48 एकड़ में 6.5 करोड़ रुपये से बनकर तैयार हो गया है। संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक सत्यजीत कुमार ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जू में पांच दिनों तक दर्शकों को पौधा निशुल्क में दिया जाएगा।

मरीन ड्राइव के पास 250 एकड़ में होगा निर्माण

पटना में मरीन ड्राइव के पास करीब 250 एकड़ में ऐसा ही पार्क बनाने की योजना है। इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग से जमीन लेने पर बात की जाएगी। मंत्री ने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। पहाड़ों व जंगलों को हरा-भरा करने के लिए सीड बॉल गिराने का अभियान 15 जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा। गया के ब्रह्मयोनी पहाड़ से इस अभियान को शुरू किया जाएगा। इसके बाद औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, रोहतास व अन्य जिलों के पहाड़ों पर गिराया जाएगा। हेलिकॉप्टर व ड्रोन के माध्यम से गिराया जाएगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading