बिहार के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने जिलों में एक दिवसीय नियोजन (रोजगार) मेला लगाने का निर्णय लिया है। इस वर्ष यह मेला सितम्बर से शुरू होगा। दिसम्बर तक मेला का आयोजन पूरा हो जाएगा। मेले की शुरुआत बक्सर से होगी। श्रम संसाधन विभाग ने जिलास्तरीय नियोजन मेला का समेकित कार्यक्रम (वार्षिक कैलेंडर) जारी कर दिया है।
विभाग के निदेशक (नियोजन एवं प्रशिक्षण) श्याम बिहारी मीणा की ओर से जारी पत्र में सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने क्षेत्राधीन होने वाले नियोजन मेला के सफल आयोजन के लिए सम्मिलत रूप से प्रयास करेंगे। अधिकारियों को मेले के सफल आयोजन की तैयारी से निदेशालय को ससमय अवगत कराना होगा। साथ ही निदेशालय की ओर से मेला आयोजन के संबंध में दी गई दिशा-निर्देशाों का अक्षरश: अनुपालन भी करना होगा। चूंकि कैमूर और रोहतास में नियोजन मेला का आयोजन इस वर्ष हो चुका है। इसलिए विभाग ने इन दो जिलों को छोड़कर 36 जिलों में लगने वाले रोजगार मेला का कार्यक्रम जारी किया है।
निबंधन कराना होगा
मेला में भाग लेने वाले बेरोजगारों को नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर निबंधन जरूरी है। वैसे मेला स्थल पर भी बेरोजगारों का निबंधन होगा।