बिहार के 10 शहरों से 20 सीटों से कम क्षमता वाले विमान सेवा की शुरुआत होगी। छोटे विमानों के लिए उड़ान 5.2 के तहत राज्य के 10 छोटे शहरों को विमान सेवा मार्ग से जोड़ने के लिए बोलियां प्राप्त हो गई हैं। इनमें वीरपुर, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, रक्सौल, मधुबनी और छपरा को शामिल किया गया है। अब हवाई अड्डों के विकास पर काम होगा व उसके बाद हवाई सेवा की शुरुआत होगी।
सोमवार को राज्यसभा में भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह के तारांकित प्रश्न के जवाब में नागर विमानन मंत्री केआर नायडू ने सदन को यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आरा, बेगूसराय, बेतिया, भभुआ, भागलपुर, बिहारशरीफ, बिहटा, वीरपुर, बक्सर, छपरा, डेहरी-ऑन-सोन, फारबिसगंज, हथुआ, जहानाबाद, जोगबनी, कटिहार, किशनगंज, मधुबनी, मोतिहारी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, सहरसा और वाल्मीकिनगर को उड़ान योजना के तहत असेवित हवाई अड्डा की सूची में है। उड़ान एक सतत योजना है। इसके तहत और अधिक गंतव्य मार्गों को कवर करने के लिए बोली लगाई जाती है।
ये शहर हुए शामिल
5.2 उड़ान के तहत छपरा, वीरपुर, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, रक्सौल और मधुबनी को शामिल किया गया है।