Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के 13 जिलों में होगी खनिज की खोज

ByKumar Aditya

अगस्त 6, 2024 #Mining in Bihar
Mining in bihar jpeg

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर समेत बिहार के 13 और झारखंड के तीन जिलों में खनिज पदार्थों के भंडारण का पता लगाएगा। जीएसआई को सेंट्रल जियोलॉजिकल प्लानिंग बोर्ड ने सर्वे की अनुमति दी है।

कई जिलों में बहुमूल्य रत्न व पत्थर तथा कई जिलों में रासायनिक तत्वों के होने की उम्मीद जतायी जा रही है। इसको लेकर जीएसआई ने संबंधित जिलों को पत्र भेजा है। यह सर्वे बिहार में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, औरंगाबाद, गया, रोहतास, नालंदा और नवादा जबकि झारखंड में पलामू, गिरिडीह व चतरा में होगा। 130 दिनों में सर्वे पूरा करने का लक्ष्य है।

मुजफ्फरपुर में अभ्रक (माइका) के साथ शोरा (नोनिया मिट्टी) व रेह (क्षारीय मिट्टी) और समस्तीपुर में रेह व शोरा जैसे खनिज मिलने की उम्मीद जियोलॉजिकल विभाग ने जतायी है।