बिहार : पटना सहित राज्य के 13 जिलों में मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं राज्य के शेष भाग में गरज व चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
वहीं सोमवार को 21 जिलों के 34 शहरों में भारी से मध्यम बारिश हुई। इस बीच पटना सहित सूबे में बादल घनीभूत हो रहे हैं। इससे बारिश की उम्मीदें जगी हैं। कुछ जिलों को छोड़ दें, तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में अब तक मानसून की झमाझम बारिश देखने को नहीं मिली है। हालांकि मौसम विभाग ने जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई है।
पटना सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार की दोपहर तक सूरज के तल्ख तेवर के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित सूबे के 25 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई और 10 शहरों के पारा में गिरावट आई। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 39.6 डिग्री सेल्सियस के साथ नालंदा रहा। राजधानी पटना में सोमवार की सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख थे। जिस कारण अधिकतम तापमान में 3.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सोमवार को यहां हुई बारिश
अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, वैशाली, मधुबनी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कटिहार, भागलपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, भागलपुर, गया, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, नवादा, अरवल, सुपौल और बांका जिले के 34 शहरों में भारी से मध्य वर्षा हुई। इस दौरान सबसे अधिक बारिश अररिया जिले के रानीगंज में 92.2 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं सबसे कम बारिश सुपौल जिले के बीरपुर में 38.4 मिलीमीटर हुई।
यहां भारी बारिश का अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट : जमुई, लखीसराय, बांका (एक या दो स्थानों पर अति भारी वर्षा)
येलो अलर्ट : पटना, शेखपुरा, नालंदा, मुंगेर, गोपालगंज, सिवान, जहानाबाद, अरवल, बक्सर, भोजपुर (एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा)