बिहार के 20% थानों में होगी महिला SHO की तैनाती, DGP भट्टी ने किया बड़ा एलान
बिहार सरकार हमेशा से ही महिलाओं को आगे बढ़ाने को लेकर तत्पर नजर आती है। सूबे के मुखिया यह बात दुहराते हुए भी नजर आते हैं कि हमने महिलाओं को सबसे अधिक आगे बढ़ाने का काम किया है। ऐसे में अब राज्य के मुखिया नीतीश कुमार के निर्देश के उपरांत बिहार के पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी ने बड़ा एलान किया है।
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि अब बिहार की 20 प्रतिशत महिला पुलिस अधिकारी थानों की अगुवाई करेंगी। डीजीपी ने साफ किया कि बिहार में 20 प्रतिशत महिला अधिकारी के हाथों में थाने की कमान होगी। डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस में कार्यरत महिलाओं की संख्या करीब 30 हजार हो गई है। उनमें से 223 महिला अधिकारी राज्यभर में थाना प्रभारी या अतिरिक्त थाना प्रभारी के रूप में तैनात हैं।
डीजीपी ने कहा कि अब जल्द ही 20 प्रतिशत महिला पुलिस अधिकारी थानों की अगुवाई करेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य के हर थाने में महिला ‘हेल्प डेस्क’ की स्थापना की गई है…जहां शिकायत की सुनवाई से लेकर कार्रवाई तक महिला पुलिस अधिकारी ही निष्पादित कर रही हैं। डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस, बल में महिलाओं की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए 25 लाख रुपये का प्रावधान पहले से है जिसे बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये करने की तैयारी है।
उन्होंने कहा कि अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है…लेकिन हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। इस संबंध में सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है। यह राशि बिहार पुलिस अपने कल्याण कोष से देगी। डीजीपी ने कहा कि जहां तक पुलिसकर्मियों की प्रोन्नति का सवाल है, हाल के दिनों में करीब 15 हजार कर्मियों को प्रोन्नति दी गई है एवं अब सभी पुलिसकर्मियों को समय पर प्रोन्नति देने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार राष्ट्रीय मानक के दो ‘साइबर फोरेंसिक लैब’ बनने जा रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.