राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर गरज-तड़क के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है। प्रदेश के पांच जिलों के अररिया, किशनगंज, पूर्वी व पश्विम चंपारण एवं सुपौल में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।अगले तीन कुछ ऐसा रहेगा मौसम
तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग राज्यों में वर्षा दर्ज की गई। पश्चिम चंपारण के सिकटा में सर्वाधिक वर्षा 140.6 मिमी दर्ज की गई। राजधानी समेत आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई।
शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस जबकि 38.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी (पुपरी) में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। शनिवार को जमुई में 15.0 मिमी, पूर्णिया में 11.0 मिमी, वर्षा दर्ज की गई।
इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षा
पूर्णिया के बरहरा कोठी में 137.2 मिमी, सुपौल के छत्तरपुर में 83.2 मिमी, भागलपुर के नौगछिया में 66.2 मिमी, गया के मानपुर में 65.6 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 65.4 मिमी, पश्चिम चंपारण के गाैनाहा में 60.4 मिमी, लखीसराय में 52.6 मिमी, अररिया के फारबिसगंज में 51.2 मिमी बारिश हुई।
वहीं, जहानाबाद के मखदुमपुर में 48.2 मिमी, भागलपुर के कोलगांव में 38.4 मिमी, मधेपुरा के कुमारखंड में 37.4 मिमी, सुपौल के परपतगंज में 37.0 मिमी, भागलपुर के गोपालपुर में 36.8 मिमी, बेगूसराय के बछवाड़ा में 31.2 मिमी, मुजफ्फरपुर के मुसहरी में 28.6 मिमी, पूर्णिया में 26.9 मिमी, सुपौल के भीमनगर में 26.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।