कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का तत्काल प्रावधान करना चाहिए। जनता के हित में यह दर्जा देकर बिहार के विकास में केंद्र को सहयोग करना चाहिए।
केंद्रीय बजट में लोगों पर कर (टैक्स) का बोझ न बढ़ाकर राहत देने का प्रावधान करना चाहिए। आम लोगों को महंगाई से बचाने के लिए पर्याप्त प्रावधान की जरूरत है। रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल आदि की कीमत में कमी करने और किसानों का कर्ज माफ करने की जरूरत है। बिहार जैसे गरीब प्रदेशों के लिए विशेष बजट में विशेष प्रावधान किया जाना चाहिए। अखिलेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार रेल और हवाई जहाज किराया में बढ़ोतरी नहीं करे। किराया को आम लोगों के अनुकूल बनाने के लिए जहां अधिक किराया लिया जा रहा है, उसे कम करने की जरूरत है।
बजट में पटना विवि को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने का भी प्रावधान किया जाना चाहिए। किसानों को उनके उत्पाद का लाभकारी मूल्य दिलाने की बजट में पुख्ता प्रावधान किया जाना चाहिए। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य दोगुना करने की जरूरत है।