बिहार : खरीक के एएसआई समेत आठ लोगों की लू से मौत

20240530 123549

बिहार : भीषण गर्मी और लू की वजह से बुधवार को बिहार के अलग-अलग हिस्सों में एक दारोगा (एएसआई) समेत आठ लोगों की मौत हो गई। लू लगने से खरीक में तैनात दारोगा देवनाथ राम की जान चली गई।

दारोगा चुनाव ड्यूटी में डेहरी स्थित पुलिस लाइन पहुंचे थे। वे भोजपुर के बिहियां थाना क्षेत्र के औराई नवादा गांव के रहने वाले थे। अरवल चुनाव ड्यूटी में अरुणाचल प्रदेश से आए हेड कांस्टेबल निक्कू अहुजा की मौत हो गई। उनकी ड्यूटी उत्क्रमित विद्यालय रामपुर चौरम में थी। गोपालगंज में नासिक के पर्यटक सोमनाथ आगरे (60)की मौत लू लगने से हो गई।

वहीं, रोहतास के करगहर बड़हरी बाजार में वृद्धा तेतरा देवी और औरंगाबाद के आंजन के शिवनारायण सिंह के अरुण सिंह की मौत हो गई। भोजपुर जिले के जगदीशपुर, बड़हरा और गजराजगंज थाना क्षेत्र में लू से तीन लोगों की मौत हो गई।

 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts