बिहार : ऑनलाइन गेमिंग एप ‘फाइविन’ के जरिए ठगी के एक राष्ट्रीय स्तर के नेटवर्क का खुलासा ईडी की कोलकाता इकाई ने किया है। इस नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों या ठगी के कारोबार को चलाने वाले विभिन्न शहरों में बैठे इनके साझेदारों के ठिकानों पर दूसरे दिन भी ईडी की टीम ने छापेमारी की।
ईडी की कोलकाता से आई विशेष टीम ने गुरुवार को बिहार में पटना के एक और बिहारशरीफ के 4 स्थान स्थानों पर छापेमारी की। पटना के पॉश इलाके बोरिंग कैनाल रोड स्थित बसंत विहार कॉलोनी में एक अपार्टमेंट में सघन छापेमारी की गई। बिहारशरीफ में अंबेर चौराहा, गढ़पर, अस्पताल चौक और बड़ी पहाड़ी मोहल्लों में कार्रवाई की है।
इनमें एक वकील का भी आवास शामिल है। इन सभी स्थानों से कई दस्तावेजों के अलावा कुछ पासबुक और मोबाइल, लैपटॉप, टैब समेत अन्य सामान मिले हैं।अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि इस धोखाधड़ी वाले कारोबार में चीनी समुदाय के कुछ हैकर भी जुड़े हुए हैं।