नौतन, (सीवान)। आरा मशीन सह फर्नीचर दुकान में लगी आग बुझाने के क्रम में मकान की छत गिरने से दमकल कर्मी की मौत हो गयी। उसकी पहचान प्रधान अग्निक रविकांत मंडल के रूप में हुई। हालांकि, टीम ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। अगलगी की घटना में आसपास की कई दुकानों को भी क्षति पहुंची है। कर्मी की मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर मैरवा अनुमंडल पदाधिकारी अजीत प्रताप सिंह कई बड़े पदाधिकारी पहुंचे।
नौतन बाजार निवासी कृष्ण प्रसाद उर्फ पप्पू की आरा मशीन सह फर्नीचर दुकान में बुधवार की अहले सुबह अचानक आग लग गयी। पूरे मकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी गाड़ी लेकर पहुंच गए और आग बुझाने लगे। आग बुझाने के क्रम में ही अचानक मकान भर-भराकर गिर गया। मकान की छत गिरने से आग बुझा रहा फायर कर्मी रविकांत मंडल दब गया।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे मलबा से निकाल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया