बिहार : चार माह में 45 हजार पदों पर होगी बहाली
बिहार : राज्य में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 45 हजार पदों पर बहाली होगी। इसमें 21 हजार 387 एएनएम और जीएनएम के पद शामिल हैं। इसके अलावा चिकित्सक, दंत चिकित्सक, नर्स, एएनएम, जीएनएम, सीएचओ और पारा मेडिकल सहित अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चार माह में बहाली प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रिक्त पदों का रोस्टर तय करते हुए नियुक्ति पूरा कराएं। एएनएम और जीएनएम के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1339 सहायक प्राध्यापक, 3523 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, 396 सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। संविदा के आधार पर 1290 सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी की बहाली होगी।
पद संख्या
सहायक प्राध्यापक 1339
विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी 3523
सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी 396
सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (संविदा) 1290
दंत चिकित्सक 64
सिस्टर ट्यूटर 362
नर्स 6298
एएनएम 15089
फार्मासिस्ट 3637
एक्स रे तकनीशियन 803
ओटी असिस्टेंट 1326
ईसीजी तकनीशियन 163
लैब तकनीशियन 3080
ड्रेसर 1562
सीएचओ (संविदा) 4500
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.