दिनांक 18 दिसंबर 2023 दिन सोमवार को बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री सुभाष पटवारी ने अभिषेक जैन को सत्र 2023 -24 के लिए स्थाई आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया। अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने कहा कि पूर्व में भी पीके अग्रवाल की अध्यक्षता में अभिषेक जैन को मालदा डिवीजन का डी आर यू सी सी मेंबर (DRUCC)बनाया गया था।
उनके अच्छे कार्य को देखते हुए इस सत्र में उन्हें स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया गया। हमें आशा ही नहीं उम्मीद भी है पूर्व में जो काम अभिषेक जैन द्वारा किए गए हैं वर्तमान टीम में भी वह हमेशा अपना सहभागिता देकर चेंबर का नाम रोशन करेंगे। अभिषेक जैन ने चैंबर अध्यक्ष श्री सुभाष पटवारी का आभार व्यक्त करते हैं कहा कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे निर्वाह करने का भरपूर प्रयास करूंगा।
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष श्री पीके अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार,आशीष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ पांडेय, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार जैन ने स्थाई आमंत्रित सदस्य मनोनीत होने पर बधाई दी। और अपना भरपूर सहयोग चैंबर को देंगे ऐसी आशा प्रकट की गई। भागलपुर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मी नारायण डोकानिया,पूर्व चैंबर अध्यक्ष श्री अशोक भिवानी वाला,भागलपुर अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद छापोली का,बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन भागलपुर शाखा के अध्यक्ष श्री शिव कुमार अग्रवाल, डॉ पवन कुमार पोद्दार ,आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर गोपाल कृष्ण मिश्र, श्री श्री गौशाला के महामंत्री श्री गिरधारी केजरीवाल,सह मंत्री श्री सुनील जैन श्री रोहित बाजोरिया,ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गोविंद अग्रवाल,गिरधारी जोशी,सुमित चमरिया, अमित केजरीवाल,कमल कुमार टेकरीवाल,रवि प्रकाश साह,संजय कुमार,अंकित गुद्देवाला, विनय डोकानिया,अतुल भिवानीवाला, बिनोद अग्रवाल,आत्माराम खेतान, प्रदीप जैन,नवनीत ढांढनिया, सुरेश मोहता,राजेश बंका, संजीव मवांडिया,विनोद केजरीवाल,मनीष मिश्रा ,अंकित भिवानीवाला,निमित गोएनका, विकाश छापड़िया,करण शर्मा,राहुल अग्रवाल, सुमित तोदी, निकुंज लाठ, सुशील कोटरीवाल,पवन सेठिया,संजय लाठ, अभिषेक सिंघानिया और बालकिशन मोयल ने अभिषेक जैन को स्थाई आमंत्रित सदस्य बनने पर बहुत बहुत बधाई दी।