वाराणसी मंडल में एनआइ कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के भटनी-औंडिहार खंड के कीडिहरापुर-बेलथ्रा रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिपेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
इस क्रम में सीतामढ़ी से 21, 22, 25, 26 एवं 27 जून को चलने वाली सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना एवं मऊ के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं, 26 जून को आनंद-विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ, फेफना एवं छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस का रूट चेंज
22 जून को गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-सिवान एवं छपरा के रास्ते से चलाई जाएगी। वहीं, टाटानगर और आदित्यपुर के मध्य गर्डर में बदलाव के कारण एक जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है। 22 जून को टाटा-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावा, 22 को धनबाद से खुलने वाली धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा में किया जाएगा। मुरादाबाद-बरेली रेलखंड के दुगनपुर में एनआइ कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।