भागलपुर : तेज धूप व गर्मी ने गुरुवार की दोपहर तक परेशान किया। दोपहर बाद बादल छाए तो तपिश से राहत मिली, लेकिन उमस ने लोगों को उबाल डाला। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो 19 मई तक भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। इधर, पूर्वी बिहार के भागलपुर, बांका और मुंगेर में गुरुवार की दोपहर बारिश के दौरान हुए वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। वज्रपात की चपेट में आने से भागलपुर के पीरपैंती स्थित बाबूपुर दियारा में मवेशी चरा रहे पिंटू यादव(35), बांका के बौंसी स्थित बंधुआ कुरावा के असनाहा गांव में जयप्रकाश मंडल(50) और मुंगेर के टेटियाबंबर में डढ़ियार गांव के फंटूश कुमार (30) की मौत हो गई और चार लोग जख्मी हो गए।
बिहार : तपिश से मिली राहत ठनका से पूर्वी बिहार में तीन की गई जान


Related Post
Recent Posts