पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण के शिक्षक नियुक्ति का बुकलेट जारी कर दिया है। अब सरकार से आरक्षण रोस्टर का आदेश प्राप्त होने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।
उसके पहले छात्रों से प्रश्नों की आपत्ति मांगी जाएगी। आपत्ति के पहले मॉडल उत्तर जारी किया जाएगा। इसके बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। कोर्ट से नए आरक्षण को रद्द किये जाने की वजह से अब पूर्व के आरक्षण रोस्टर के हिसाब से ही रिजल्ट जारी करने की उम्मीद है।