बिहार : दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा 26 से 28 तक

Bihar Teacher BPSC jpg

बिहार : नियोजित शिक्षकों के द्वितीय चरण की सक्षमता परीक्षा 26 से 28 जून तक ऑनलाइन ली जाएगी। इसमें 85 हजार से अधिक शिक्षक शामिल होंगे।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार को बताया कि परीक्षा का आयोजन सीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा।

वहीं सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 11 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 28 जून को ली जाएगी। प्रवेश परीक्षा पटना में विभिन्न केन्द्रों पर ली जाएगी। पहले चरण की सक्षमता परीक्षा इसी वर्ष फरवरी से मार्च के बीच हुई थी। इसमें लगभग 1.87 लाख अभ्यर्थियों ने सफलता पाई थी। दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में वैसे शिक्षक भी शामिल होंगे जिन्हें पहली बार में सफलता नहीं मिली है। साथ ही वैसे शिक्षक भी शामिल होंगे जो पहले चरण में शामिल नहीं हुए थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.