नौकरी लगाने का झांसा देकर राजेंद्र नगर टर्मिनल पर एक दंपती से नकदी समेत ढाई लाख के जेवर की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर सोमवार को रेल थाने में केस दर्ज किया गया।
लखनऊ के तालशरोरा थाना इलाके के आलमगंज रजनी पुरम निवासी दिलीप वर्मा वहीं भाड़े पर ऑटो चलाते हैं। पटना के रहने वाले एक व्यक्ति ने 15 दिन पहले दिलीप से दोस्ती की। इसके बाद पटना में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। झांसा में आकर दिलीप पत्नी मीनू सोनी और बच्चों के साथ 22 जून को जंक्शन पहुंचे। वहां से आरोपित उसे ऑटो से लेकर राजेंद्र नगर पुल के पास पहुंचा। इसके बाद महिला को शौचालय ले गया।
दिलीप रुक गए। महिला ने आरोपित ने कहा कि जेवर निकालकर बैग में रख लो, नहीं तो इसे देखकर व्यक्ति काम नहीं देगा। इसके बाद महिला ने सोने की चेन, कान का झालर व बाली, पायल बैग में रख दिया। बैग में जेवर और 12 हजार नकद पहले से भी थे। इसी दौरान उसने बैग उड़ा लिया।