पटना। शिक्षा विभाग ने जिलों को लिखे पत्र में कहा कि शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए उन्हें तीन जुलाई, 2023 से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण सभी के लिए अनिवार्य है। करीब छह लाख शिक्षकों ने यह प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। पर, अब भी कई शिक्षकों ने यह प्रशिक्षण नहीं लिया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश है कि ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर 30 जून तक उनका प्रशिक्षण करा दें। 30 जून तक प्रशिक्षण नहीं लेने वाले शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं होगी।
जीविका दीदियां मध्याह्न भोजन का निरीक्षण करेंगी
शिक्षा विभाग ने यह भी निर्णय लिया है कि स्कूलों में चल रही मध्याह्न भोजन योजना का निरीक्षण जीविका दीदियां करेंगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने ग्रामीण विकास विभाग को मंगलवार को पत्र भेजा है। जीविका दीदियां यह देखेंगी कि स्कूलों में मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन दिया जा रहा है या नहीं? भोजन की गुणवत्ता कैसी है? रसोई गैस का उपयोग भोजन बनाने में किया जा रहा है या नहीं? खाद्य सामग्री की भंडार की स्थिति क्या है?