हाथीपांव से ग्रसित फाइलेरिया मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें पहली बार एमएमडीपी किट में एक विशेष प्रकार की चप्पल दी जाएगी। लेप्रा संस्था की ओर से हाथीपांव से ग्रसित फाइलेरिया मरीजों के लिए पहली बार एमएमडीपी किट में विशेष प्रकार की चप्पल शामिल की गयी है।
इस चप्पल का निर्माण मरीजों के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए किया गया है। मरीजों के प्रभावित अंगों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एमएमडीपी किट दिया जाता है। इसकी सराहना दिल्ली में राष्ट्रीय लिम्फैटिक फाइलेरिया की हुई बैठक में अधिकारियों ने की थी।
इस मामले पर अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने पत्र के माध्यम से राज्य के सभी सिविल सर्जन को सूचना दी है। साथ ही राज्य में फाइलेरिया से पीड़ित हाइड्रोसिल मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन कर बैकलॉग को खत्म करने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों में एमएमडीपी किट आपूर्ति शुरू हो गयी है।