Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार : फिर से पटना के जिलाधिकारी बनाए गए चंद्रशेखर

ByKumar Aditya

जून 26, 2024 #DM Patna
Chandrashekhar scaled

बिहार : राज्य सरकार ने पटना के डीएम का तबादला कर दिया है। साथ ही 6 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। चंद्रशेखर सिंह को फिर से पटना का डीएम बनाया गया है। लोकसभा चुनाव के पहले वह यहां के डीएम थे। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के कुछ समय पूर्व उनका तबादला किया गया था।

वर्तमान में वह मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। उनके पास जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी व राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी था। पटना के मौजूदा डीएम शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पथ विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

साथ ही पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी।