बिहार से दूसरे राज्यों को जाने वाली बसों की परमिट की जांच होगी। राज्य सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। उधर, उन्नाव बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। परिवहन मंत्री शीला मंडल ने गुरुवार को मीडिया को यह जानकारी दी।
उन्नाव में हुए बस हादसे को बेहद दुखद बताते हुए उन्होंने कहा कि ओवरटेक करने के कारण हादसा हुआ है। बस चलाते समय चालक ने सावधानी नहीं बरती, जबकि उसे ऐसा करना चाहिए था। यही नहीं बस में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। बस के कई पेपर नहीं थे। परिवहन मंत्री जदयू प्रदेश दफ्तर में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बिहार से अन्य राज्यों के लिए चलने वाली बसों के परमिट की कड़ाई से जांच होगी। बसों के कागजात की जांच और अन्य सुरक्षा मानकों को लेकर सरकार संवेदनशील है।
रुपौली में जदयू की जीत का दावा
मंत्री शीला मंडल ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी कलाधार प्रसाद मंडल की बड़ी जीत का दावा किया है। जनसुनवाई कार्यक्रम में कई जिलों से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुनकर परिवहन मंत्री ने उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है। इस मौके पर नवीन कुमार आर्य और अरुण कुमार सिंह मौजूद थे।
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
मंत्री ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सरकार पहले से इस पर ध्यान दे रही है। हम लोग पहले से ही इन मामलों में सजग हैं। सभी बसों का परमिट हो इस लिए समय समय पर करवाई की जाती है। इसे और सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने बस संचालकों से अपील की कि वह थोड़े से लाभ के लिए लोगों का जीवन दांव पर नहीं लगाएं।