पटना सिटी में बिजली कंपनी की एसटीएफ टीम ने चोरी के खिलाफ छापेमारी की। मालसलामी पटना सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत अजय कुमार सिंह के औद्योगिक क्षेत्र में बिजली चोरी का मामला उजागर हुआ। एसटीएफ की टीम ने इस मामले में 55 लाख रुपए जुर्माना लगाने के साथ अजय कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की।
बताया गया कि बिजली की चोरी बेहद ही अनोखे तरीके से की जा रही थी। मीटर को रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा था। आरोपित का स्वीकृत बिजली लोड 74 किलोवाट था और बिजली खपत महज दो हजार यूनिट प्रत्येक महीने हो रही थी। एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर चोरी का खुलासा किया।
दो लाख रुपये से अधिक का जुर्माना
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गुलजारबाग के तुलसीमंडी में एक घर में छापेमारी कर विद्युत चोरी के आरोप में दो लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता मो सज्जाद अंसारी ने बताया की तुलसी मंडी इलाके में एक घर में छापेमारी कर मीटर में छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी करने के आरोप में दो लाख पंद्रह हजार आठ सौ बहत्तर रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आलमगंज थाने में प्राथभिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।
मीटर से छेड़छाड़ में 35 हजार जुर्माना वसूला गया
विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया की मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दीपनगर स्थित एक घर में छापेमारी मीटर (आंतरिक परिपथ) में छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी करने के आरोप में पैंतीस हजार चार सौ सात रूपए का जुर्माना लगाया गया है। मेहंदीगंज थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है।