बिहार : राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों के लिए अभ्यर्थी चार जून तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क पांच सौ रुपये अतिरिक्त देना होगा। इस बार अब तक एक लाख 98 हजार 101 अभ्यर्थियों ने सीईटी-बीएड-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।
पिछले चार वर्षों की तुलना में यह सबसे ज्यादा है। इसबार मोबाइल से भी आवेदकों ने बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन किया है। इस बाबत कुलपति ने कहा कि आवेदनों की संख्या दो लाख के पार भी जा सकती है।
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्रत्त्ी 2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ तय समय के अंदर दिनांक 28 मई को समाप्त हो गई।
99433 महिला व 98665 पुरुष आवेदक शामिल हैं। वहीं शिक्षा शास्त्रत्त्ी के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ तय समय के अंदर राज्य भर के 346 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, इनमें से 115 महिला एवं 231 पुरुष शामिल हैं। राज्य के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे।