बिहार :बेगूसराय में गंगा नदी में डूबने से 5 युवकों की मौत, मुंडन कराने सिमरिया घाट पहुंचा था पूरा परिवार
बिहार के बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही जहां नदी में डूबने से 5 युवकों की मौत हो गयी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है।
जहां बच्चे का मुंडन कराने के लिए एक परिवार सिमरिया घाट आया हुआ था। इसी दौरान पांच युवक गंगा नदी में स्नान करने चले गये। गंगा में स्नान करने के क्रम में पांचों युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतकों की पहचान बरौनी निवासी सोनू शाह के 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार,17 वर्षीय बाबू साहेब के रूप में हुई है दोनों रिश्ते में भाई थे। वही फुलवारिया निवासी चन्दन राम के 20 वर्षीय पुत्र कर्तव्य कुमार, अधिक शाह के 18 वर्षीय पुत्र अजय कुमार , प्रकाश शंकर मिश्रा के 19 वर्षीया पुत्र नमो नारायण मिश्रा के रूप में मृतकों की पहचान हुई। जो बरौनी थाना अंतर्गत फुलवरिया वार्ड 3 के रहने वाले थे। बताया जाता है कि राजू शाह अपने पुत्र का मुंडन कराने सिमरिया घाट पर पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे।
#WATCH बेगूसराय, बिहार: सिमरिया गंगा घाट पर गंगा नदी में डूबने से 5 युवकों की मृत्यु हो गई।
चकिया थाना SI पवन कुमार सिंह ने बताया, "…नदी में कुछ लोगों के डूबने की सूचना मिली, उनके परिवार के लोग भी बचाने के लिए नदी में गए लेकिन वे भी डूब गए। 4 शव बरामद हुए और 1 व्यक्ति को बचाया… pic.twitter.com/wRhdKhLEUs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक राजू दास के पुत्र रॉकी कुमार, रौनक कुमार और शिवानी का मुंडन संस्कार था। पांचों मृतक दोस्त थे। राजू दास के मकान में चारों मृतक का परिवार किराए में रहता है। राजू दास के दो पुत्र और एक पुत्री का मुंडन संस्कार था। मुंडन संस्कार में सभी दोस्त एक साथ सिमरिया गंगा घाट पर मुंडन संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.