बिहार : भीषण गर्मी और लू की वजह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार को आठ लोगों की जान चली गई। उधर, नवादा के मेसकौर प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भीषण गर्मी से 12 बच्चियों की तबियत बिगड़ गई।
औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के चंदा मोबाइल कचहरी की सरपंच बिशनपुर निवासी 40 वर्षीय नीलम देवी की मौत बुधवार की दोपहर हो गई है। परिजनों ने लू लगने से मौत की आशंका जताई है। पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में पिंकी देवी की मौत हो गई। नालंदा के जैतीपुर गाब निबासी अरुण पंडित (50 वर्ष) की मौत लू लगने से हो गई। बेगूसराय के भगवानटोल के समीप एक युवक का शव मिला। उधर, बीहट रिफाइनरी थाना क्षेत्र के जैमरा में लू लगने से दिव्यांग आइसक्रीम विक्रेता की मौत हो गई। लखीसराय के पीरी बाजार स्थित महादलित टोला में एक मजदूर की मौत हो गई है।आशंका है कि हीट स्ट्रोक से उसकी मौत हुई है। रक्सौल में मंगलवार देर शाम दो लोगों की मौत हो गई है।
बीमार जीविका कर्मी की मौत
बांका। शहर के एक गेस्ट हाउस में जीविकाकर्मी सचिन पाठक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। हीटवेव की चपेट में आया सचिन दो दिनों से बीमार था।