Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में अस्पताल का बिल चुकाने के नाम पर 15 हजार की ठगी

ByKumar Aditya

जनवरी 22, 2024
be7e5ffe b544 407b a455 50a22d52e315

बिहार में अपराधियों ने एक युवक का करीबी बताकर उससे 15 हजार की ठगी कर ली। इस बाबत पीड़ित ने साइबर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुम्हरार स्थित फार्मास्यूटिकल कॉलोनी निवासी विनीत सिंह के मोबाइल पर एक कॉल आया । फोन करने वाले ने उनका नाम लेकर पूछा कि आप मुझे नहीं पहचाने। विनीत ने दो बार कहा कि नहीं। तीसरी बार जब पूछा तो उन्होंने अपने एक जानने वाले का नाम लेकर अनुमान लगाया तो ठग ने कहा कि हां मैं वहीं बोल रहा हूं। इसके बाद उसने विनीत से कहा कि किसी संबंधी को अस्पताल में बिल पेमेंट करने के लिए पैसे देने हैं, जो मेरे यूपीआई आईडी से नहीं हो पा रहा है।

आपको रुपये ट्रांसफर कर देता हूं। उसके बाद आप मेरे दिये हुए रुपये मेरे यूपीआई आईडी पर भेज दीजिएगा। ठग ने विनीत के मोबाइल पर एक पैसे क्रेडिट होने का मैसेज भेजा।