बिहार में अपराधियों ने एक युवक का करीबी बताकर उससे 15 हजार की ठगी कर ली। इस बाबत पीड़ित ने साइबर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुम्हरार स्थित फार्मास्यूटिकल कॉलोनी निवासी विनीत सिंह के मोबाइल पर एक कॉल आया । फोन करने वाले ने उनका नाम लेकर पूछा कि आप मुझे नहीं पहचाने। विनीत ने दो बार कहा कि नहीं। तीसरी बार जब पूछा तो उन्होंने अपने एक जानने वाले का नाम लेकर अनुमान लगाया तो ठग ने कहा कि हां मैं वहीं बोल रहा हूं। इसके बाद उसने विनीत से कहा कि किसी संबंधी को अस्पताल में बिल पेमेंट करने के लिए पैसे देने हैं, जो मेरे यूपीआई आईडी से नहीं हो पा रहा है।
आपको रुपये ट्रांसफर कर देता हूं। उसके बाद आप मेरे दिये हुए रुपये मेरे यूपीआई आईडी पर भेज दीजिएगा। ठग ने विनीत के मोबाइल पर एक पैसे क्रेडिट होने का मैसेज भेजा।