Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में आकाश से गिरा इलेक्ट्रॉनिक सामान, लोगों में कौतूहल

ByKumar Aditya

मई 16, 2024
Screenshot 20240516 070947 Chrome

पूसा थाना क्षेत्र के बथुआ स्थित एक आम के बगीचे में बुधवार को आसमान से इलेक्ट्रॉनिक सामान गिरा। सूचना पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के बाद आसमान से गिरे सामान को जब्त कर लिया।

जानकारी के अनुसार, वाहनों में लगे एयर बैलून की तरह एक फटा बैलून, मजबूत घागा और एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक यंत्र बगीचे से पुलिस को मिला है। यंत्र में एक एलईडी जल रहा था। इसे पुलिस ने उसमें लगे स्वीच से ऑफ कर दिया। यंत्र का बड़ा हिस्सा प्लास्टिक का और ऊपरी हिस्सा थर्मोकोल की तरह प्रतीत होता है। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में आम की रखवाली कर रहे लोगों ने अचानक आसमान से गिरे सामग्री को देख पुलिस को सूचना दी। इधर, लोगों में इसको लेकर कौतूहल बना रहा।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की सूचना उच्च अधिकारी को दी गयी है।