बिहार में सोमवार से अगले पांच दिनों तक तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। इससे अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर मेघगर्जन व वज्रपात के साथ बारिश होगी। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं, मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने इसका ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्री मानसून मौसम में अचानक बादल (वर्टिकल क्लाउड) बनने के कारण तेज हवा के साथ कम समय में अधिक बारिश होती है। जिन जगहों पर बादल बनेगा, बारिश वहीं होगी।
जहां बारिश होगी, वहीं के लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी। जिन जगहों पर बारिश नहीं होगी, वहां के लोगों को तापमान कम रहने के बावजूद नमीयुक्त पुरवा हवा चलने के कारण उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।