राज्य के सभी सरकारी स्कूल सोमवार से नयी समय-सारणी से खुलेंगे। पहली से लेकर प्लस टू तक के लिए स्कूलों के खुलने और बच्चों की छुट्टी का समय एक समान तय किया गया है। स्कूल सुबह नौ बजे खुलेंगे और बच्चों की छुट्टी सवा तीन बजे होगी। नौ बजे से 15 मिनट तक व्यायाम-प्रार्थना होगी। सवा नौ बजे पहली घंटी की कक्षा चलेगी। शिक्षकों को निर्देश है कि वो नौ बजे से दस मिनट पहले स्कूल आएंगे। शिक्षा विभाग ने यह भी तय किया है कि सवा तीन बजे से चार बजे तक मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाएं चलेंगी। इसमें चिह्नित बच्चे ही भाग लेंगे।
11.55 बजे से 12.35 बजे तक स्कूलों में मध्यांतर (भोजनावकाश) होगा। इस दौरान प्रारंभिक स्कूलों में (कक्षा एक से आठ) बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाया जाएगा। सोमवार से शिक्षकों के ऑनलाइन हाजिरी की मॉनिटरिंग भी सघन रूप से की जाएगी। ताकि, अधिक-से-अधिक शिक्षकों की हाजिरी ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के माध्यम से बन सके। विभाग ने प्रमंडलवार पदाधिकारियों को भी नामित कर दिया है, जिनके द्वारा निरंतर इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी।
एप से हाजिरी बनाने में कई समस्याएं आ रहीं
25 जून से शिक्षकों की हाजिरी ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के माध्यम से बनायी जा रही है। शिक्षकों को स्कूल में आने और जाने के समय इस एप से ही हाजिरी बनानी है। एप से हाजिरी बनाने में कई समस्या आ रही है। इसको देखते हुए ही इसकी सघन मॉनिटरिंग करने का निर्णय लिया गया है। विभाग का प्रयास है कि एक जुलाई को राज्य से सभी स्कूलों में कम-से-कम एक शिक्षक की ऑनलाइन हाजिरी बन जाये। दो दिनों पहले यह बात सामने आयी थी कि राज्य में 25 हजार ऐसे स्कूल हैं, जहां पर एक भी शिक्षक एप से हाजिरी नहीं बना सके थे।
ऑनलाइन हाजिरी बनाने का दिया जाएगा प्रशिक्षण
जिला और प्रखंड स्तर पर भी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है कि किस तरह से ऑनलाइन हाजिरी शिक्षकों की बनेगी। विभाग का यह भी निर्देश है कि आवश्यकतानुसार संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी ऑनलाइन हाजिरी बनाने की तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिलाया जाये।