बिहार में एक और पुल की जल समाधि: देखते ही देखते धराशायी हो गया सड़क के बीच बना पुल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

7148f63e 740f 4e52 b72b 9393cc5f1575

बिहार में पुलों के ध्वस्त होने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 22 दिन के भीतर अबतक 15 पुल-पुलिया धराशायी हो चुके हैं। लगातार पुलों के गिरने को लेकर विपक्ष डबल इंजन सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो जैसे सरकार के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है।

दरअसल, सहरसा के महिषी प्रखंड अंतर्गत कुंदह पंचायत स्थित प्राणपुर NH 17 से बलिया-सिमर जाने वाली सड़क में बना पुल ध्वस्त हो गया है। जानकारी मुताबिक बिहार सरकार में JDU कोटे से मंत्री बने रत्नेश सादा के गृह पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा करीब पांच साल पहले यह पुल बनवाया गया था।

पुल के गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे देखते ही देखते पुल ने जल समाधि ले ली। ग्रामीणों ने पुल के निर्माण में भ्रष्टार के आरोप लगाए हैं। पांच साल में ही पुल के टूटने पर सवाल उठ रहे हैं।

Recent Posts