ArariaBihar

बिहार में एक और पुल धराशायी हुआ: कई गांवों का संपर्क भंग, जानकारी देने के बावजूद विभाग ने नहीं ली सुध

Google news

बिहार में पुलों के टूटने का सिलसिला लगातार जारी है। 18 जून को अररिया में बकरा नदी निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने के बाद बिहार में पुलों के गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह थमता नहीं दिख रहा है। अररिया में ही फिर से एक पुल धराशायी हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, अररिया के फारबिसगंज स्थित अम्हारा पंचायत में फिर से एक पुलिया गिर गई है। जिससे कई गांवों का संपर्क भंग हो गया है। इस पुल के टूटने के कई गांवों के सैकड़ों लोग प्रभावित हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण पुल ध्वस्त हो गया है।

ग्रामीण बताते हैं कि इस पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग ने गोपालपुर से मझुआ जाने वाले रास्ते में साल 2017 में कराया था लेकिन कुछ साल बीतने के बाद ही पुल की हालत जर्जर होती चली गई। ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग को पुल के जर्जन होने की जानकारी दी गई लेकिन किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया और आखिरकार पुल धराशायी हो गया।

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में एक और पुल की स्थिति जर्जर हो चुकी है और वह भी किसी भी वक्त गिर सकता है। कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है लेकिन विभाग इसको लेकर कोई पहल नहीं कर रहा है। पुल के बहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण