AccidentBiharPatna

बिहार में एक और पुल हादसा, सिवान में गंडक नहर पर बना ब्रिज हुआ ध्वस्त, पांच दिन पहले ही अररिया में टूटा था पुल

बिहार में पुलों के भरभराकर गिरने का सिलसिला बरकरार है. अभी अररिया पुल हादसे का शोर थमा भी नहीं था कि सिवान में इस बार पुल गिर गया. सिवान जिले  के महाराजगंज प्रखंड के पटेढ़ा गांव में नहर के बीचोबीच बना नहर पुल अचानक ध्वस्त हो गया है. शनिवार को पुल गिरने की खबर आते ही स्थानीय लोगों में कोहराम मच गया. बाद में देखा गया था तो पुल का स्लैब बीच से दरक कर दो टुकड़ों में टूटा हुआ था. पुल के गिर जाने से पटेढ़ा गांव के आसपास के दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है.

इसके पहले 18 जून को अररिया में करोड़ों रूपये की लागत से बना एक पुल ध्वस्त हो गया था. अररिया जिले में मंगलवार को बकरा नदी पर बन रहा पड़रिया पुल नदी में समा गया. जिस पुल पर आवागमन के लिए वर्षों से लोग प्रतीक्षारत थे वह निर्माण के क्रम में ही ध्वस्त हो गया. 12 करोड़ की लागत से बन रहा पड़रिया पुल बन रहा था जिसका तीन पाया नदी में समा गया है. यह पुल जिले के सिखटी प्रखंड व कुर्साकाटा प्रखंड को जोड़ने वाला था.

अररिया पुल हादसे को लेकर अभी जाँच रिपोर्ट आई भी नहीं थी कि अब सिवान में पुल हादसा हो  जाने से राज्यों में पुलों की गुणवत्ता को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. सीवान के दरौंदा प्रखंड के रामगढा में गंडक नहर पर बना यह एक छोटा पुल था. पटेढ़ी बाजार और दारौंदा प्रखंड को जोड़ने वाले पुल के टूटने से आम लोगों को काफी परेशानी होगी. स्थनीय लोगों ने पुल के रखरखाव में कमी की शिकायत की है. गनीमत रही कि पुल हादसे के समय कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था. ना ही उस दौरान कोई वाहन वहां से गुजर रहा था जिस कारण जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई.

बिहार में कब कब गिरे पुल

18 जून 2024 अररिया : बिहार के अररिया जिले में बकरा नदी पर बन रहा पड़रिया पुल नदी में समा गया.  करीब 12 करोड़ रूपये की लागत से इसका निर्माण चल रहा था.

22 मार्च 2023 सुपौल : बिहार के सुपौल जिले में बकौर में बन रहे बकोसी नदी पर बन रहे पुल का स्लैब गिर गया, हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. करीब 1200 करोड़ की लागत से यह पुल तैयार किया जा रहा था. पुलिस की लंबाई करी ब10.2 किलोमीटर है.
24 जून 2023, किशनगंज : बिहार के किसनगंज में मेची नदी पर बन रहा पुल धंस गया. ठाकुरगंज और बहादुरगंज के बीच मेची नदी पर छह पाये वाले पुल का निर्माण चल रहा था. इसी दौरान बारिश नहीं झेल पाया और पुल का एक पाया धंस गया.
4 जून 2023, खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले में खगड़िया-अगुवानी सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर 1717 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का एक हिस्सा गिर गया. साल 2022 में भी पुल का एक हिस्सा टूट कर गिर गया था, वजह आंधी-पानी को बताया गया था.
16 मई 2023, पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले में एक निर्माणाधीन पुल निर्माण के कुछ घंटे बाद ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. स्थानीय लोगों का आरोप था कि पुल निर्माण में ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया, जिस वजह से हादसा हुआ.
19 मार्च 2023, सारण : यहां महानंदा नदी पर अंग्रेजों के जमाने का एक पुल ढह गया. बाढ़ के दौरान यह जर्जर हो चुका था. लेकिन इसकी मरम्मत नहीं कराई गई थी. बावजूद इसके पथ निर्माण विभाग ने इसे खतरनाक घोषित नहीं किया गया था.
19 फरवरी 2023, पटना : पटना जिले के बिहटा सरमेरा फोरलेन के पास एक निर्माणाधीन पुल टूट गया. यह पुल पटना से नालंदा को जोड़ती थी.
16 जनवरी 2023, दरभंगा : बिहार के दरभंगा में कमला नदी पर बना लोहे का पुल गिर गया. यह पुल दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और सहरसा को जोड़ता था. लेकिन 16 जनवरी को सरिए से लदा ट्रक का भार नहीं सह पाया और पुल टूट गया. हादसे में किसी की जान नहीं गई.
18 दिसंबर 2022, बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में गंडक नदी पर 14 करोड़ की लागत से पुल बनाया गया था, जो उद्घाटन के पहले ही ढह गया. बताया गया कि मुख्यमंत्री नाबार्ड योजना के तहत करीब 206 मीटर लंबे इस पुल में ढहने से पहले दरार आया और तीन दिन बाद पुल का पूरा स्लैब टूट कर गंडर नदी में समा गया.
18 नवंबर 2022, नालंदा : बिहार के नालंदा में वेना ब्लाक मे चार लेन खंड पर सड़क पुल का निर्माण चल रहा था. लेकिन इसी बीच, निर्माणाधीन सड़क पुल ढह गया, जिसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. इससे पहले भी पुल घटिया निर्माण साम्रगी के कारण पुल टूटा था.
9 जून 2022, सहरसा : बिहार के सहरसा जिले के कोसी तटबंध के पूर्वी हिस्से में ‘भ्रष्टाचार’ वाले पुल का एक हिस्सा गिर गया, हादसे में कुछ मजदूर घायल हुए थे. आरोप लगा कि 147 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल के ठेकेदार को सेटरिंग बदलने के लिए कहा गया था, लेकिन बिना सेटरिंग बदले उसने पुल की ढलाई कर दी, जिससे हादसा हुआ.

20 मई 2022, पटना : साल 2022, 20 मई को पटना में जोरदार बारिश हुई. इस बारिश में पटना से 25 किलोमीटर दूर फतुहा में 136 साल पुराना सड़क पुल ढह गया. इस पुल का निर्माण 1984 में ब्रिटिस काल के दौरान हुआ था. हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ट्रक निर्माण सामग्री लेकर पुल को पार कर रहा था, ज्यादा वजन होने के कारण पुल गिर गया.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास