बिहार में एयरपोर्ट से पटना सिटी तक मेट्रो का विस्तार

Patna metro

पटना मेट्रो का निर्माण तेज गति से जारी है। इसका प्राथमिकता वाला कॉरिडोर अप्रैल 2026 से शुरू होना है। इसी बीच राजधानी के अन्य इलाकों तक मेट्रो पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई है। इस संबंध में नगर विकास विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। जल्द ही कैबिनेट की स्वीकृति के लिए इसे भेजा जाएगा। उसके बाद प्रस्ताव केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति के बाद ही इस योजना पर काम शुरू होगा। प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद श्रीहरमंदिर साहिब गुरुद्वारा और पटना एयरपोर्ट तक मेट्रो की पहुंच होगी। अभी पटना मेट्रो के दो कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। इस कॉरिडोर के विस्तार का प्रस्ताव है। गुरुद्वारा तक विस्तार होने से पटना सिटी तक इलाके में मेट्रो का विस्तार होगा। सिटी इलाके में आवागमन सुगम होगा। साथ ही बाहर से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। इस संबंध में स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिखा है।

सबसे पहले प्राथमिक कॉरिडोर शुरू होगा 

सबसे पहले मेट्रो के प्राथमिकता कॉरिडोर को अप्रैल 2026 में शुरू करने की योजना है। पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल से शुरू होकर मलाही पकड़ी स्टेशन के बीच इस कॉरिडोर में कुल पांच स्टेशन हैं। सभी एलिवेटेड हैं। इसके बीच की दूरी 6.5 किमी है। इसका 60 फीसदी से अधिक कार्य पूरा हो गया है। जल्द ही सिग्नल और ट्रैक बिछाने का काम शुरू होगा। इसके बाद कॉरिडोर दो के 2027 तक चालू होने का लक्ष्य है।

अभी दो कॉरिडोर पर चल रहा काम, कुल लंबाई 32 किमी

मेट्रो का पहला कॉरिडोर दानापुर से खेमनीचक तक जाएगा, जिसकी लंबाई करीब 18 किलोमीटर है। इसमें कुल 14 मेट्रो स्टेशन होंगे, जिसमें से 8 एलिवेटेड और 6 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे। वहीं, दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक का है, इसकी लंबाई 14 किलोमीटर होगी। इसमें सात अंडरग्राउंड और पांच एलिवेटेड स्टेशन सहित कुल 12 स्टेशन होंगे। प्राथमिकता कोरिडोर दूसरे कोरिडोर का ही हिस्सा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.