Alert

बिहार में कब पहुंचेगा मॉनसून, पढ़ लें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

बिहार में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने के जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है. इन जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं प्रदेश के दक्षिणी जिलों में रहने वाले लोगों को फिलहाल राहत मिलती नदर नहीं आ रही है. यहां गर्म हवाओं ने डेरा डाल रखा है, जिस वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

बिहार के मैदानी भाग के तापमान में इन दिनों इजाफा हुआ है, राजस्थान से आने वाली पछुआ हवाओं ने मध्य एवं दक्षिण बिहार पारा बढ़ा दिया है. वहीं पूर्वी भाग में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के कारण आर्द्रता बढ़ रही है. जिससे उसम के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक इस तरह की स्थिति बने रहेगी. दो दिन बाद मौसम में कुछ बदलाव के आसार हैं.

मौसम विज्ञान का कहना है कि राज्य के उत्तरी भाग में आंधी के साथ-साथ बारिश की संभवाना है. इसके पीछे की वजह है पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बन रहा चक्रवातीय परिसंचरण है. बता दें कि सहरसा, बेगूसराय, कटिहार, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा जिला, सुपौल और खगड़िया में बारिश की संभावना जाहिर की गई है. वहीं बिहार में 15 जून तक मॉनसून के आने की संभावना जताई जा रही है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास