Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में कल से बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां

ByKumar Aditya

जून 23, 2024
Rain scaled

बिहार : प्रदेश में 24 जून से बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। वहीं 25 और 26 जून को बारिश की गतिविधि में और वृद्धि होने के आसार हैं। इस बाबत मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इस दौरान उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में मध्य से भारी बारिश होने आसार हैं। वहीं दक्षिण बिहार में भी हल्के से मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है।

हालांकि रविवार को उत्तर-पूर्व भाग के एक-दो स्थानों पर गरज व चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पटना सहित शेष भाग में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून का उत्तरी सीमा मालदा, भागलपुर और रक्सौल में बनी हुई है। दो-तीन दिनों के दौरान इसके आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल बन रही है। इस कारण प्रदेश के अन्य भागों में भी मानसून के प्रसार बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पटना सहित प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। राज्य का अधिकतम पारा 4.4 डिग्री तक चढ़ा। वहीं 6 शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया। प्रदेश का सबसे गर्म जिला भोजपुर (41.5 डिग्री) रहा।

इन जगहों पर शनिवार को हुई झमाझम बारिश

अररिया के वारसलीगंज में 44.2, बलतारा में 28, बेलदौर में 20.6, नरपतगंज में 12.6 व कुर्साकांता में 42.4, गया के फारबिसगंज में 33.2 व धमधा में 29.8, पूर्णिया के फतेहपुर में 32 व बरहरा कोठी में 30.4, खगड़िया के तनकुप्पा में 28.4 व सिकटी में 20.4, औरंगाबाद के चौथम में 20.2 व कोचाधामन में 18.2, किशनगंज के पलमेरागंज में 18.6, भभुआ के औरंगाबाद 16 व शिवसागर में 14.2, रोहतास के कूदरा में 14.6, पूर्णिया के रामपुर में 13.8 मिलीमीटर बारिश हुई।