राज्य में कोरोना के नौ नए मरीज मिले। इनमें पटना के पांच, गया के तीन और दरभंगा का एक मरीज शामिल है। स्वास्थ्य सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि सर्दी-बुखार का लक्षण आने पर सभी ने कोरोना जांच कराई।
जांच के दौरान सभी कोरोना संक्रमित मिले। हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं। इस कारण सभी संक्रमित घर पर रहकर ही कोरोना से संबंधित दवाओं का सेवन कर रहे हैं। वहीं राज्य में आठ हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच हुई। विभाग ने जिलों को कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाने का निर्देश दिया है। जांच में आरटीपीसीआर पर जोर देने को कहा गया है। 25 से कम सीटी वैल्यू होने पर जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी। पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर रैंडम जांच जारी है।
गया 24 घंटे मेें चार नए मरीजों की पहचान
गया। जिले में लगातार दूसरे दिन रविवार को चार नए कोरोना संक्रमित मिले। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच में चारों संक्रमित पाए गए। अब जिले में मरीजों की संख्या सात हो गई। जो नए संक्रमित मिले हैं, उनमें तीन गुरारू व एक नई गोदाम के रहने वाले हैं। इनमें एक महिला भी है।