Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में कोरोना : रोहतास मे बच्ची कोरोना संक्रमित

ByKumar Aditya

दिसम्बर 26, 2023 #COVID-19, #New variant of Covid JN.1
covid 19 subvariant jpg

राज्य में कोरोना का एक मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रोहतास में एक दस वर्षीया बच्ची को बुखार व खांसी थी। निजी मेडिकल कॉलेज में जब उसकी जांच कराई गई तो वह कोरोना से संक्रमित मिली।

स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्ची की तबीयत ठीक है और उसका उपचार चल रहा है। वहीं राज्य में लगभग पांच हजार लोगों की सोमवार को कोरोना जांच हुई। विभाग ने आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है।

अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की बैठक में वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीआर) की कमी की जानकारी मिली। इसके बाद विभाग ने आरटीपीसीआर जांच के लिए जिलों में 48 हजार वीटीआर भेजा।

इधर, देश में एक दिन में कोरोना के 628 नए मामले मिले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 4,054 हो गई। 24 घंटों में केरल में 128 नए मामले सामने आए। इसके अलावा एक मौत भी दर्ज की गई। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के उप स्वरूप जेएन.1 के 98 मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक कर्नाटक में 35 और गोवा 34 मामले पाए गए।

सूत्रों ने बताया कि ‘जेएन.1’ के महाराष्ट्र में नौ, कर्नाटक में आठ, केरल में छह, तमिलनाडु में चार और तेलंगाना में दो मामले सामने आए हैं।