बिहार में गरीबों और फुटपाथ पर गुजर-बसर करने वालों को ठंड से बचाने की कवायद शुरू हो गई है। समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को शीतलहर के पहले ही कंबल की खरीद करने को कहा गया है। विभाग के निदेशक प्रशांत सीएच ने बताया कि शीतलहर के दिनों में कंबल की खरीद से अनावश्यक देरी होती है। इसलिए पहले से ही खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है ताकि, समय रहते वितरण हो सके।
समाज कल्याण विभाग ने जिलों को कंबल खरीद के लिए 3.25 करोड़ रुपये दिए हैं। अतिरिक्त आवंटन की भी तैयारी है। जानकारी के अनुसार राज्य के 38 जिलों में आधे से अधिक जिलों में कंबल की खरीद के लिए जिला स्तर पर निविदा जारी की जा चुकी है। वहां कंबल मंगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। शेष जिलों में निविदा की प्रक्रिया तेज करने को कहा गया है। विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल बजट के अनुसार कंबल की खरीद कर लें।