बिहार में गर्मी से मिलेगी राहत! : मौसम विभाग ने 34 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया, जानिए.. अपने जिले का हाल

Rain in East India FB

आज से अगले पांच दिनों तक बिहार के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने जा रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 34 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है।

बारिश के दौरान तेज आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट का असर राजधानी पटना में सुबह से ही देखने को मिल रहा है। आसमान में बादल छाए हैं और ठंडी हवा से लोगों ने राहत महसूस की है। कुल मिलाकर राजधानी पटना का मौसम सुहाना हो गया है। राज्य के अन्य जिलों में भी मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

उत्तर और दक्षिण बिहार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पटना के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को भी राज्य के 16 जिलों में झमाझम या हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है। जिससे पूरे राज्य में मौसम ने करवट ले ली है और आगामी 26 मई तक बिहार के लोगों को राहत मिलने वाली है।

मौसम विभाग ने जिन जिलोंं के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है उनमें, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, भागलपुर, नवादा सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, लखीसराय, जमुई, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, शेखपुरा, बांका समेत अन्य जिले शामिल हैं।